जयपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में लौकिता वेलफेयर सोसायटी की ओर से सवाई जय सिंह हाईवे बनी पार्क स्थित गुलाबी नगरी रेस्टोरेंट में शनिवार सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 125 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ । लोकीता वेलफेयर सोसाइटी के सचिव राजकुमार चौधरी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेश चौधरी , सीकर हाउस व्यापार मंडल के अध्यक्ष मदन लाल चौधरी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया । प्रमुख समाजसेवी राजेंद्र चौधरी और सोसाइटी के सचिव राजकुमार चौधरी ने अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। सुबह 10 बजे प्रारंभ हुए शिविर में देर शाम तक रक्तदाता अपना पंजीकरण करवाते रहे ।युवाओं में विशेष जोश दिखाई दिया ।लोकिता वेलफेयर सोसाइटी के सचिव राजकुमार चौधरी ने बताया कि एक दिन पूर्व ही सवाई मानसिंह अस्पताल ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ: रचना नारायण सक्सेना ने पत्र लिखकर ब्लड बैंक में रक्त की कमी का हवाला दिया था । इस पर तुरंत प्रभाव से सभी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर इस रक्तदान शिविर की रूपरेखा तय की गई । मात्र एक दिन की तैयारी में युवाओं ने 125 यूनिट रक्त दान कर पीड़ित मानवता के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाई ।एसएमएस ब्लड बैंक ब्लड बैंक के डॉ गिरीश शर्मा के नेतृत्व में आठ लोगों की टीम में शिविर में सेवाएं दी। इस अवसर पर देवेंद्र बुटाटी , पत्रकार प्रदीप शेखावत, नरेश जैन , राजस्थान कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष सोनाराम शेषमा, छात्र नेता महेश सामोता, गौरव यादव, छात्र नेता गुरविंदर सिंह , युवा नेता जितेंद्र बागड़ा ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया । इस अवसर पर लोकिता चौधरी, नितेश चौधरी , तरुण चौधरी , राजेश सैनी, राजेश शर्मा , मोहन चौहान, शत्रुघ्न शर्मा , महेश पारीक, विकास चौधरी, राजकुमार चाहर , नरेंद्र चौधरी हवासिंह बुगालिया, नरेंद्र चौधरी, विजय चौधरी , जगदीश चौधरी , दीपक कुमावत, जसवंत चौधरी, विक्रांत अग्रवाल , अंजुम खान , श्वेता जाजू, आदित्य गुप्ता , पूरणमल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल , रोहतास मेहरा, अमन चौधरी, गौरव मांड्या, अर्पित मोदी मौजूद रहे।
- Home-icon
- Features
- _Division
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel