Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गौरी के सुवन सुजान..........

खबर - राजकुमार चोटिया 
छापर के सांई मन्दिर में आयोजित भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु
सुजानगढ़-छापर में रतनगढ़ रोड़ स्थित सांई मन्दिर के पांचवे वार्षिकोत्सव पर रविवार रात्री को भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री पृथ्वीराज नारायण प्रसाद मून्दड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई द्वारा आयोजित पंचम वार्षिकोत्सव में रतिनाथ जी महाराज बऊधाम के सानिध्य में आयोजित भजन संध्या में राजू खण्डेलवाल मुम्बई, मनोज मिश्रा मुम्बई तथा पवन पुजारी, संजय पुजारी सालासर, राजेश अटेलिया ने एक से बढ़ कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। सालासर के रविशंकर पुजारी के संयोजन में आयोजित भजन संध्या में बऊधाम के संत रतिनाथ जी महाराज ने गौरी के सुवन सुजान, गणेश आया रिद्ध सिद्ध ल्याया, म्हारा हिवड़ा रा तारा जी, रटो पार्वती के भरतार, मंगल की मूल भवानी, पिंजरे वाली मैना, उठ तो बोले राम बैठ तो बोले राम सहित अनेक भजनों से श्रोताओं को रिझाया। देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवां, कांग्रेस नेता अभिनेष महर्षि, भीकमचन्द पुजारी, कमल पुजारी, अजय पुजारी, यशोदानन्दन पुजारी, आदित्य पुजारी, अरूण पुजारी, किशन पुजारी सहित अनेक सहित अनेक गणमान्यजनों ने देर रात्री तक भजनों की सुर सरिता में आनन्द का गोता लगाया। श्री पृथ्वीराज नारायण प्रसाद मून्दड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के नारायण मूंदड़ा, रामाकिशन मूंदड़ा, राम मूंदड़ा, हुलास सारड़ा, राधेश्याम सारड़ा ने अतिथियों का माला एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। नारायण मूंदड़ा ने सपरिवार रतिनाथ जी महाराज का आशीर्वाद लिया।