Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूरे अप्रैल माह में है महापुरुषों की जयंती

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी। इस वर्ष के अप्रैल माह में महापुरुषों की जयंतीयां मनाई जा रही है महापुरुषों की जयंती पर एक जमाने में आपसी प्रेम भाव भाईचारे और सद्भावना का परिचय दिया जाता था। किसी महापुरुष की जयंती पर एक विशेष समुदाय ही नहीं अन्य समुदाय के लोग भी एकत्रित होते थे ।और एकजुट होकर उन महापुरुषों की जयंती मनाते थे।  आज के इस आधुनिक युग में महापुरुषों की जयंती पर समुदाय के लोग अपना शक्ति प्रदर्शन करते हैं और एक विशेष समाज ही उस महापुरुष की जयंती का आयोजन करता है ।अप्रैल के माह में शुरुआत की पहली तारीख को भगवान झूलेलाल की जयंती मनाई गई जिसे चेटीचंड भी कहा जाता है। 12 तारीख को वल्लभ भट्टाचार्य जयंती है। 13 को सेन जयंती 14 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती 17 तारीख को छत्रपति शिवाजी जयंती 18 को भगवान परशुराम जयंती 20 तारीख को आदि शंकराचार्य जयंती और 28 तारीख को नृसिंह जयंती मनाई जाएगी ।इस प्रकार पूरे अप्रैल माह में महापुरुषों की जयंती का दौर चल रहा है और इस माह में धूमधाम और हर्षोल्लास से महापुरुषों की जयंती अलग-अलग समुदाय द्वारा मनाई जाएगी।