खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।पंचायत समिति परिसर में चल रहे। सीडीपीओ ऑफिस के निर्माण की विधायक शुभकरण चौधरी ने उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट व विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा के साथ नवनिर्मित सीडीपीओ ऑफिस का निरीक्षण किया।तो दीवारों पर हो रहे प्लास्टर को हाथ लगा कर देखा तो मिट्टी की तरह प्लास्टर नीचे गिर गया। वही विधायक शुभकरण चौधरी गठिया निर्माण सामग्री को देखकर भड़क गए। मौके पर जिला कलेक्टर सीओ को फोन कर बताया नवनिर्मित सीडीपीओ ऑफिस में लग रही निर्माण सामग्री की जांच की बात कही व तो जिला कलेक्टर ने 11 सदस्यों की टीम गठित कर मौके पर जांच करने भेजने की बात विधायक शुभकरण चौधरी कार्यक्रमों में बिजी होने की बात कही। नहीं तो मौके पर गुणवत्ता की जांच करवाते। विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा है।इस प्रकार नियम है क्षेत्रीय मे सरकारी राशि जहां लगती है वहां काम का निरीक्षण और जांच रिपोर्ट भेजने का काम विधायकों का है। जिन तकनीकी अधिकारियों ने जांच कि उन्होंने ही ने भर दी MB ठेकेदार को आठ लाख तक का भुगतान भी कर दिया। निरीक्षण के दौरान जांच होने से बच गई कयोकि जान। नहीं तो मलसीसर डैम की तरह उदयपुरवाटी का सीडीपीओ ऑफिस भी ले लेता कई अधिकारी कर्मचारियों की जान।