झुंझुनू -राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुरा की दो छात्राओं को राज्य सरकार की प्रतिभाओं को लैपटॉप योजना के तहत लेपटॉप मिले हैं। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार, एसडीएमसी सदस्य नरेंद्र खटकड़ द्वारा छात्रा साक्षी पुत्री राकेश बांगड़वा कक्षा 10 व पूनम गुर्जर पुत्री रोहिताश गुर्जर कक्षा 8 को लैपटॉप प्रदान किये गए।छत्राओं के साथ अभिभावक रोहिताश गुर्जर व राजपाल बांगड़वा भी उपस्थित रहे। तेतरवाल ने इस अवसर पर कहा कि ये दो लेपटॉप अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेंगे तथा अगले वर्ष इनकी संख्या जरूर बढ़ेगी।
इस अवसर पर जगत सिंह बुडानिया, शीशराम , सुशीला,अभिलाषा, आशा कटारिया, अनिता,लक्ष्मी,सीमा कटेवा, श्वेता तोमर, शकुंतला,सुमिता कुलहरि,संतोष भेड़ा, सुनील,कविता,ओमप्रकाश, रामु आदि उपस्थित रहे।