खबर - जितेश सोनी
चूरू। लोहिया महाविद्यालय में विधि प्रवक्ता रहे स्व. महावीर सिंह यादव ‘गुरुजी’ का जन्मदिन मंगलवार सवेरे 10.30 बजे सिविल लाइंस में मनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ विधि अधिकारी महेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि यादव का चूरू जिले के विधि एवं न्याय क्षेत्र में अनूठा योगदान रहा है। कार्यक्रम में यादव के शिष्य, विधि एवं न्याय क्षेत्र से जुड़े न्यायाधीश, विधि अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, अधिवक्ता, विधि अध्येता एवं गण्यमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।