खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। कस्बे के जयपुर रोड पर स्थित सफी कांपलेक्स में भारतीय जीवन बीमा एस ओ ब्रांच का शुभारंभ होने जा रहा है। मंगलवार प्रातः 10:15 बजे कार्यालय का शुभारंभ होगा जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोनल मेनेजर एमआर कुमार वरिष्ठ मंडल प्रबंधक शोभाराम मीणा वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुभाष चंद एसओ ब्रांच मैनेजर सत्य प्रकाश मीणा,विकास अधिकारी रामलाल सैनी, गोकुल सिंह राव, कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी जीवन बीमा सलाहकार बी आर गुर्जर ने दी।आमजन लोगों को अब नहीं जाने पड़ेगा सीकर झुंझुनू नीमकाथाना अब उदयपुरवाटी कस्बे में आमजन के लिए जीवन बीमा बेहतरीन सुविधाओं शुभारंभ।