Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,एटीएम में लूट के प्रयास के वांछित दो आरोपी गिरफ्तार

नवलगढ़ -पुलिस अधीक्षक  गौरव यादव व सीओ नवलगढ़  रामचंद्र मुंड के निर्देशन में वर्ष 2015 में पोद्दार कॉलेज के सामने स्थित एसबीबीजे बैंक के एटीएम में लूट के प्रयास के वांछित दो आरोपी अंकुर  निवासी बुगाना, थाना बरवाला, जिला हिसार तथा सुनील निवासी बुगाना,थाना बरवाला, जिला हिसार, हरियाणा को आज घटना के करीब 3 वर्ष पश्चात गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। उक्त दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है । थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त दोनों आरोपी विगत कई वर्षों से काफी प्रयास के बावजूद पुलिस की पकड़ से दूर थे । उक्त आरोपियों को मुखबिर की इतला पर उनके गांव हरियाणा से  पुलिस द्वारा  पकड़ा गया है । जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है ।