खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।कस्बे के उपखंड कार्यालय के बाहर भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के साथ समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। इस दौरान कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के साथ ही लोगों से वादा करने के साथ खरी नहीं उतरने पर किसानों को संमग्र कर्जमाफी व 10% सवर्ण आरक्षण व बेरोजगारी भत्ता चालू करने की मांग को लेकर उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। कांग्रेस सरकार के झूठे बताते हुए कहा है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कोच और पप्पू कहते हुए का 10 दिन का आश्वासन देने वाले आज 2 महीने हो गए किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया। उदयपुरवाटी के भाजपा के पूर्व विधायक सपना चौधरी ने कहा कांग्रेस सरकार को चोर भ्रष्टाचार वादाखिलाफी करने वाली झूठी सरकार को ज्ञापन दिया गया है। साथ ही कहा है सरकार की गए वादों पर खरी उतरे अन्यथा 8 फरवरी से जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की जाएगी और 8 फरवरी को जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे इस दौरान ज्ञापन देने वालों में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, उदयवीर यादव, विद्याधर, मनफुल ,अरविंद कुमार, पूर्णमल, महावीर प्रसाद ,महेश, लीलाधर डूडी, ख्यालीराम, रोहिताश, गिरधारी, बोदुराम गढ़वाल, रामदेव ,सत्यवीर, सुरज्ञान, चंद्रसिंह सहित अनेक लोग मौजूद