Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धुमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

खबर - हर्ष स्वामी 
सरकारी संस्थानो के साथ दुकानदारो ने भी दुकानो पर किया ध्वजारोहण
सिंघाना। कस्बे में शनिवार को 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर सरकारी संस्थानो के साथ निजी व दुकानो पर भी ध्वजारोहण किया गया। सरकारी अस्पताल में प्रभारी डाॅ चंद्रशेखर गजराज, पुलिस थाने में थानाधिकारी सतपाल यादव, न्यू ईडन एजुकेशन में निदेशक अनिल गोदारा, संस्कार सैकेण्डरी स्कुल में निदेशक विजेन्द्र सैनी, नरेश कन्या महाविद्यालय में ईश्वर पाण्डे, रविन्द्र एकेडमी में विनोद, पंचायत कार्यालय में सरपंच कल्पना नायक, श्रीकृष्णा काॅलेज में हरपाल यादव, खानपुर मेहराणा की राजकीय बालिका स्कुल में प्रधानाचार्य अनुकम्पा अरडावतियां, मुरादपुर की सरकारी स्कुल में प्रधानाचार्य गोविन्द स्वामी, शांता किड्रस प्ले स्कुल में विनय कुमार, बागडी मोटर्स पर अशोक, नरेश व सुरेश बागडी व काॅपर की जवाहर मेमोरियल शिक्षण संस्थान में मंजीत रोजडिया, बालिका स्कुल में मोहनलाल गुप्ता, गीता पब्लिक स्कुल में युवानेता अशोक सैनी समेत अनेक जगहो पर ध्वजारोहण किया गया। तथा स्कुलो में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रोगाम भी किए गये।