Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शाहपुरा गांव के फौजी भाइयो की मौत का मामला पहुंचा दिल्ली

खबर - पवन शर्मा 
सांसद संतोष अहलावत ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात 
सूरजगढ़। शाहपुरा गांव के फौजी भाई अखिलेश थालौर और संदीप थालौर की मौत के मामले  गूंज गुरुवार को दिल्ली तक पहुँच गई। गुरुवार को सांसद संतोष अहलावत ने दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर देश की सेवा में ड्यूटी पर तैनात शाहपुर गांव के फौजी अखिलेश थालौर और उसके भाई संदीप थालौर की मौत की जानकारी देते हुए फोजियो के परिवार को न्याय दिलाने व निष्पक्ष जाँच की मांग की। सांसद संतोष अहलावत ने दोनों फौजी भाईयो की मौत पर जानकारी देते हुए कहा कि दोनों व्यक्तियों की मौत के मामले में पुलिस द्वारा अनियमितता बरती गई है।सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि यह मामला राज्य सरकार और पुलिस दोनों के लिए अपमानजनक बात है की इतने दिनों के बाद अभी तक पुलिस मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सांसद संतोष अहलावत ने कहा की यह राज्य सरकार के लिए शर्म की बात है की दिन दहाड़े दो फौजी भाइयो की हत्या हो जाती है और सरकार व पुलिस प्रशासन चुपचाप बैठा रहता है।

राज्य सरकार पर किया हमला 
गृह मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद संतोष अहलावत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि
कांग्रेस का राज आते ही राजस्थान प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला शुरू हो गया है। हत्या,लूट,धोखाधड़ी की वारदाते दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी है। पुलिस राजनैतिक दबाव में असहाय व लाचार दिख रही है। छोटे से लेकर बड़े सभी अधिकारी कांग्रेस सरकार के मंत्री व विधायको के दबाव कार्य कर रहे है। पूरी कानून व्यवस्था चरमरा गई है। हर नागरिक अपने आप को ठगा सा महशुश कर रहा है।