खबर - पवन शर्मा
बिटिया की बंदोरी में लगाए ठुमके
सूरजगढ़ । बेटियां जब किसी भी मामलों में बेटो से कम नहीं है तो उनके लाड प्यार में हम क्यों कमी रखे उन्हें भी लडको की भांति परिवार में मान व सम्मान मिले कुछ ऐसा ही नजारा काजड़ा गांव में देखने को मिला जहां मजदूरी करने वाले परिवार के मुखिया प्रकाश कुमावत ने अपनी पुत्री मनीषा की शादी से पूर्व सारे लाढ़ चाव भी बेटो की भांति किये जा रहे है। प्रकाश कुमावत ने लाडली पुत्री मनीषा की घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली। बिंदोरी में बंदोरी में परिवार की महिलाओ के साथ अन्य रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने मनीषा को मंगलगीत गाकर घोड़ी पर चढ़ाकर उसकी गाजे बाजे के साथ बिंदोरी निकाली। साधारण परिवार में जन्मी लड़की की इस प्रकार से बिंदोरी निकालना सर्व समाज के लिए प्रेरणा दायी है सर्वसमाज ने प्रकाश के इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की है।