नवलगढ़ - कस्बे के मोरारका फाउण्डेशन का जैविक खेती में देष में बड़ा योगदान रहा है, इसके अलावा मोरारका फाउण्डेशन समाज में छुपी हुई कला को लोगों के बिच लाने का प्रयास पिछले दो वर्षों से निरन्तर प्रयास कर रही है। पिछले दो वर्षाें के अनुभव से देखा गया है कि विवाह, जन्म दिन पार्टी व अन्य पार्टीयों में गीत-संगीत एवं नृत्य के लिए दूर-दराज की पार्टीयों को अत्यधिक खर्चे पर न्यौता दिया जाता है, लेकिन मोरारका फाउण्डेशन ने शेखावाटी उत्सव के जरिये इन कलाकारों को एक बड़ा मंच देकर उनके आत्मविश्वास को ही नहीं, बल्कि उनके स्वयं रोजगार की भी चेतना जागृत की है।
इसी दौर के चलते कस्बे के मोरारका फाउण्डेशन की ओर से नवलगढ़ में आयोजित हो रही शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट प्रतियोगिता के दौरान शनिवार को मोरारका ई-लाइब्रेरी में एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न सकूलों के छात्र-छात्राओं सहित अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया। शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट की इन्चार्ज भाग्यश्री ने बताया कि गुरूवार को एकल गायन प्रतियोगिता में 91 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें फाईनल राउण्ड के लिए 29 प्रतिभागियों का चयन किया गया है जो श्री सूर्यमण्डल ग्राउण्ड नवलगढ़ में दिनांक 07 फरवारी को विजेता के लिए अपना भाग्य आजमायेंगें। वहीं रविवार को सुबह 10 बजे से कविता एवं वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन होगा। अन्त में भाग्यश्री द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।