Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जयपुर महारानी दीया कुमारी पहुंची शहीद के घर सोंपा 2 लाख का चेक



खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -पुलवामा में  शहीद हुए  खेतड़ी क्षेत्र के  लाडले  श्योराम गुर्जर के घर निरंतर जनप्रतिनिधि अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंच रहे हैं शुक्रवार को जयपुर महारानी दिया कुमारी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए श्योराम गुर्जर के घर पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शहीद के परिजनों से मुलाकात कर परिवार की कुशल क्षेम पूछी। शहीद के बेटे खुशांक को गोद में लेकर दुलार किया साथ ही उन्होंने वीरांगना का हाल जाना। पूर्व विधायक दीया कुमारी ने अमर सपूत ग्राम टिंबा  निवासी शहीद श्योराम गुर्जर के परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया, गहरी संवेदना प्रकट की तथा शहीद की पत्नी सुनीता देवी को 2 लाख रूपए का चैक प्रदान किया  । इस मौके डॉ पारस वर्मा, धरमेंद्र तोमर, राजकुमार व्यास , डालचंद चंचलानी ,विजेंद्र सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे