खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी. पुलवामा के पिंगलाना क्षेत्र में शहीद हुए खेतड़ी के टीबा निवासी शहीद श्योराम गुर्जर के परिजनो को शनिवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के कार्मिको द्वारा एकत्र सहायता राशि प्रदान की गई। यह सहायता राशि अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल व उपखण्ड अधिकारी खेतड़ी इन्द्राज सिंह ने टीबा गांव में शहीद के घर जाकर शहीद वीरांगना सुनीता को एक लाख 15 हजार रुपए की एफडी प्रदान की। इस अवसर पर शहीद के भाई रघुवीर,राकेश टीबा,मां सारली देवी सहित परिजन मौजूद थे।