Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पिस्तौल की नोक पर 2 लाख रूपए लूट का हुआ पर्दाफाश

खबर - हर्ष स्वामी 
 बङाऊ के दुकानदार को घर जाते समय लूटा था 
 चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
 जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने किया खुलासा
 खेतड़ीनगर पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
 खेतड़ीनगर- बड़ाऊ के दुकानदार दूलीचन्द से चार दिन पहले  दुकान बंद करके रसूलपूर घर जाते समय रसूलपुर के पास 4 युवकों ने देसी पिस्तौल की नोक पर दो लाख रूपए लूट की घटना को अंजाम दिया था लूट की वारदात करते समय पिस्तौल की बट से दुकानदार के लड़के के सिर में भी चोट मारी थी जिस पर पुलिस ने थानाधिकारी किरण सिंह यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ का अभियान चलाया था पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाऊ की पहाङी से घनश्याम निवासी रामनगर, सुनील कुमार निवासी भौजाला की ढाणी, दातार सिंह निवासी भौजाला की ढाणी, सोनू कुमार भौजाला की ढाणी को गिरफ्तार किया गया है । व अन्य 2 नाबालिग को निरूद्ध किया। लूट के काम में ली गई मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है और भी वारदात खुलने की संभावना है।