Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी पुलिस की बड़ी कामयाबी

खबर - पवन शर्मा 
दो दिनों में सत्तर लाख से अधिक की शराब की जब्त 
सूरजगढ़।जैसे जैसे लोकसभा चुनावों का समय नजदीक आने लगा है वैसे वैसे ही जनप्रतिनिधियों द्वारा मतदाताओं को तरह तरह के प्रलोभन दिए जाते रहते है। इन प्रलोभन में शराब भी एक महत्वपूर्ण चीज है जिसके लालच में कई वोटरों का ईमान तक डोलने लग जाता है। ऐसे में इस प्रकार की गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस भी मुस्तैद रहकर कड़ी कार्रवाई को तत्पर रहती है। इस कड़ी में आबकारी पुलिस ने सूरजगढ़ थाना इलाके के पिलोद गांव में चेक पोस्ट से लगातार दो दिनों से बड़ी कार्रवाई की है। जहां गुरुवार को पुलिस ने 14 चक्का ट्रक से करीब चालीस से पेंतालिस लाख रुपयों की शराब जब्त की थी वही शुक्रवार को भी लगातार दूसरे  दिन कार्रवाई साढ़े चार करते हुए दो दिनों तक बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े चार सौ शराब के कार्टूनों से भरा ट्रक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आबकारी सीआई प्रह्लाद मीणा ने बताया कि पिलोद स्थित आबकारी चैक पोस्ट पर गुजर रहे एक ट्रोले को रुकवाकर उसकी तलाशी ली। तो ट्रोले में चावलों के फूसे के नीचे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 452 कॉर्टन भरे हुए मिले। पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर बिसाला आगोरबाड़मेर निवासी खरताराम पुत्र घमंडाराम और उसके साथी मिठड़ा खुर्दबाड़मेर निवासी ओमप्रकाश पुत्र कालूराम को गिरफ्तार कर लिया। ट्रेलर में 452 कार्टून में अंग्रेजी शराब की पांच हजार 424 बोतल मिली। यह शराब महेंद्रगढ़ से भरकर सांचौर पहुंचाई जानी थी और सांचौर से ये गुजरात जानी थी। आबकारी थानाधिकारी प्रहलाद मीणा ने बताया कि जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 25-30 लाख रुपए आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई सुबह करीब साढ़े छह बजे की गई। मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में पिलोद चौकी प्रभारी एएसआई बलबीर सिंहकांस्टेबल पूर्णमल, कांस्टेबल जयलाल देवासी व रामनिवास भी शामिल रहे।आबकारी थानाधिकारी ने बताया कि बीते रोज भी आबकारी पुलिस ने उसी स्थान पर हरियाणा की ओर से आये एक 14 चक्का ट्रक को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो उसमे ऊपर मुर्गी फार्म की चुरी के निचे शराब छुपाकर रखी हुई थी। जिस पर पुलिस ट्रक में बैठे दो व्यक्तियो को गिरफ्तार कर ट्रक को लेकर आबकारी थाने चिड़ावा लेकर आई। प्रहलाद मीणा ने बताया कि ट्रक की तलाशी के दौरान उसमे लोड की हुई विभिन्न ब्रांड की 730 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है जिसकी बाजार भाव करीब 40 से 45 लाख रुपयों के करीब है। मीणा ने बताया की इस संबंध में पुलिस ने बाढ़मेर निवासी ट्रक चालक चंपालाल व खलासी गणेश को गिरफ्तार किया गया था।  
शातिराना तरीके से भरी थी शराब 

आधुनिकता की दौड़ में जहां पुलिस पहले के मुकाबले अधिक सतर्क व मुस्तैद होने लगी है वैसे ही अपराधी भी अब पुलिस से एक कदम आगे चलने की कोशिश में लगे रहते है। पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से ही शराब तश्करो ने निचे शराब की पेटियां रखकर उस पर मुर्गी फार्म का चुरा तो कभी  चावल के भूसे डाल के लाते है जिससे किसी को भी शराब की भनक नहीं लगे और वे अपने काम में कामयाब हो जाए। सूत्रों से मिल रही जानकारी में आया है की पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी शराब को  हरियाणा के महेंद्रगढ़ लेकर गुजरात के लिए निकले थे लेकिन राजस्थान सीमा में प्रवेश करते हुए आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए और उनके मंसूबे फ़ैल हो गए। इस मामले में पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त सरगनाओ की जानकारी हासिल करने में जुट गई है।