Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

#UDAIPURWATI गाजे-बाजे के साथ निकाली गणगौर की सवारी

खबर - विकास कनवा 
कस्बे के मुख्य बाजार होते निकली गणगौर की सवारी।
उदयपुरवाटी।कस्बे के बड़ी कोटडी़ से गणगौर की सवारी निकाली गई सोमवार की सुबह से ही महिलाओं का सज धज कर सिर पर कलश लेकर समूह के रूप में सरोवर पर जाकर पूजन किया महिलाओं ने परिवार के एक दूसरे सदस्यों को वस्त्र भेंट किए वहीं शाम को उदयपुवाटी कस्बे के गणगौर माता की सवारी कस्बे के मुख्य बाजार होता है गाजे बाजे के साथ निकाली जिसमें पांच बत्ती, पोस्ट ऑफिस, पुलिस थाना मैं महिलाओं ने गणगौर को पूजन किया। जहां आस-पास के गांव से आए श्रद्धालु गणगौर माता की सवारी देखकर वह मेले में दर्शन कर श्रद्धालुओं का गणगौर की सवारी के साथ गणगौर माता के मंगल गीत गाते हुए पुजा की इस दौरान सुहागन व कन्याओं ने गणगौर की पूजा की परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गणगौर की पूजा अर्चना कर मंगल गीत गाए इस अवसर पर गौ माता को भोग लगाया।