Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार काॅलेज की रसायन विभाग की छात्रा चित्रा का सीएसआईआर नेट में चयन।

नवलगढः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण संस्था सेठ जी. बी. पोदार महाविद्यालय, नवलगढ के रसायनशास्त्र विभाग की M.Sc. (Final) की छात्रा चित्रा ने CSIR NET-JRF (Rank 144) December 2018  में चयनित होकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रा चित्रा ने CSIR NET-JRF 2019  में चयनित होने का श्रेय माता-पिताए रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष के साथ सभी व्याख्याताओं एवं पोदार महाविद्यालय एवं गल्र्स हाॅस्टल के शैक्षणिक वातावरण को दिया।

इस अवसर पर पोदार शिक्षण संस्थाओं के शैक्षणिक निदेशक डाॅ. वी. एस. शुक्ला ने छात्रा को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅ दी तथा बताया कि इस सत्र 2019-20 में सेठ जी. बी. पोदार महाविद्यालय द्वारा CSIR NET-JRF की कक्षाऐं नियमित रूप से लगेगी। जिससें महाविद्यालय के अधिकाधिक छात्र/छात्राऐं लाभान्वित हो सकेगें। प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने छात्रा को शुभकामनाएॅ प्रेषित कर रसायनशास्त्र विभाग की प्रंशसा की ।
रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. राधेकान्त शर्मा ने इस अवसर पर चयनित छात्रा को बधाई देते हुए बताया कि छात्रा चित्रा को CSIR NET-JRF  की प्रक्रिया में निश्चित ही देश की प्रतिष्ठित Research Institute  में प्रवेश मिल जायेगा। प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग से दो विद्यार्थियों का CSIR NET-JRF  में चयन हो चुका है।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन माननीय श्री कान्तिकुमार आर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने छात्रा और इनके अभिभावकों को अपनी ओर से शुभकामनाएॅ देकर कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी होती रहे, जिससें विद्यार्थी ज्ञानोपार्जन कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।