खबर - प्रशांत गौड़
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुशील ओसपा ने अब अपने सोशल फेसबुक पर साइट पर एक बयान डालकर नया विवाद खड़ा करदिया है उन्होंने लिया है कि राजस्थान में कहीं चले जाओ, एक ही आवाज आती है कांग्रेस अगर सचिन पायलट को 5 साल की मेहनत के प्रतिफल में मुख्यमंत्री बनाती तो आज राजस्थान में लोकसभा के परिणाम कुछ और होते। लोग कहते हैं कि पायलट की 5 साल तक की अथक मेहनत के कारण ही वो माहौल बना जिससे कांग्रेस के विधायक जीते क्योंकि युवाओं को लगता था कि इस बार पायलट को मौका मिलेगा।
ऐसे में बुधवारको होने वाली बैठक से पहले इस तरह के बयान से एक बार फिर गहलोत -पायलट के बीच कलह खुलकर सामने आ चुकी है और अब कांगेस में आने वाले दिन संकट भरे होते दिख रहे है।