Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किशनपुरा में हुए खूनी संघर्ष के मामले में मेघवंशी समाज बैठा धरने पर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खबर - जयंत खांखरा 
खेतङी -2 दिन पूर्व उपखंड के किशनपुरा ग्राम में समाज के दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है बुधवार को डॉ आंबेडकर मेघवंशी विकास संस्थान के तत्वाधान में श्रवण दत्त नारनोलिया की अध्यक्षता में डॉक्टर अंबेडकर मेघवंशी विकास संस्थान के अध्यक्ष  महावीर प्रसाद तोगड़िया,  जगदीश  चनानिया, धर्मपाल गांधी , सुरेंद्र भाटिया , सुरेश चितौसा,  बलवीर मीणा,  सहित  सैकड़ों ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के सामने टेंट लगाकर  धरना दीया। घंटों तक चले धरना प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने मेघवंशी विकास संस्थान के तत्वाधान में उपखंड अधिकारी इंद्राज सिंह को मुख्यमंत्री के नाम राजपूत समाज के द्वारा मेघवंशी परिवार के महिलाओं व पुरुषों पर जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। वही मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस नामजद मुकदमा दर्ज करवाए गया हैं। इस मौके पर उमराव चिरानी, नरेश, सत्यवीर महरानिया, राजेश मीणा, गीग राज नारनोलिया, सुरेंद्र सरपंच, नरेश चिरानी ,राजपाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।