खबर - विकास कनवा
मीणा समाज के भामाशाओ की अनूठी पहल लोगों ने सराहा....
भामाशाऒ ने बनाया लाखों की लागत से प्रवेश द्वार
उदयपुरवाटी:- काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए यह जिंदगी तो सभी जीते हैं जिंदगी ऐसे जियो कि पहचान बन जाए ऐसी ही मिसाल कायम की है रोड पूरा गांव के 35 साल तक सरपंच रहे भैरू राम मीणा एवं उनके दत्तक पुत्र डॉक्टर आशुतोष मीणा ने इन्होने जीवनी देवी की याद में चिराना के पास रोड पूरा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर करीब ₹ 8 लाख की लागत से शानदार प्रवेश द्वार बनाया है जिसका रविवार को विधिवत ब जनसमूह के बीच उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस महाराजा ग्लोबल सिटी यूनिवर्सिटी के चासँलर के.एल मीणा ने की मुख्य अतिथि के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने विशेष अतिथि एवं आदि आदिवासी श्री मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा महाराजा विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी चेयरमैन डॉक्टर विकास जैन कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह अड़वाना, बी सी एम एच ओ डॉ भगवान सिंह मीणा डॉ आशुतोष मीणा विजय मीणा नयाबास चिराना सरपंच प्रियंका सैनी पूर्व सरपंच भैरू लाल मीणा रतन लाल जोधपुरा पूर्व जिला अध्यक्ष बनवारी लाल मीणा इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में जीवनी देवी की पुण्यतिथि पर किए गए इस अनुकरणीय कार्यक्रम के लिए उनके परिजनों की जमकर तारीफ की और इन भामाशाह के प्रेरणा ले कर अन्य लोगों को भी जनहित के लिए उपयोगी कार्य की सीख दी इससे पूर्व रात्रि में शनिवार को स्वर्गीय जीवनी देवी की याद में तोड पूरा में भजन संध्या आयोजित हुई जिस में प्रसिद्ध लोक गायक भगवान सहाय सेन ने रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों ने जागरण का लुफ्त उठाया गौरतलब है टोडपुरा गांव के भैरू लाल मीणा जिले के पहले मीणा सरपंच बने इन्होंने अपने दामाद विजय सिंह मीणा के पुत्र और अपने दोयते डॉ आशुतोष मीणा को गोद लिया गत वर्ष इनकी नानी और भैरू राम की पत्नी जीवनी देवी का स्वर्गवास हो गया जिसके बाद इन लोगों ने उनकी याद में यह पुनीत कार्य किया आज दिन भर चले प्रसादी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे