Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भूदान बोर्ड के अध्यक्ष( राज्यमंत्री)रामनारायण नागवा उदयपुरवाटी आये

खबर - विकास कनवा 
सुरेश मीणा किशोरपुरा भी रहे मौजूद
उदयपुरवाटी:- राजस्थान भूदान बोर्ड के चेयरमैन(राज्यमंत्री) एवं आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण नागवा गुरुवार को  कस्बे की जमात में  मीन सेना के प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में स्वागत किया गया ! नागवा कस्बे में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर शाम किशोरपुरा स्थित मीणा निर्मल गैस एजेंसी पहुंचे ! इस दौरान नागवा ने कहा कि मेरे विभाग के द्वारा ग्रामदान एवं भूदान की हजारों बिगा जमीन जो  वर्षों से आवेदनकर्ताओ की पेडिंग फाइले थे उन सबको मेने मात्र एक वर्ष में ही अलाट मेन्ट करने का काम  किया है उन्होने कहा कि उदयपुरवाटी विधान सभा से मुझे बेहद लगाव है इस दौरान  सेवानिवृत्त इन कम टैक्स कमिशनर  मंगेज सिंह  मीणा आदिवासी मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा समाज के नेता एवं गुडा प.स.स.प्रतिनिधि हजारी लाल मीणा, मुकेश मीणा   सेवानिवृत्त SDO रामधन जगदीश मीणा  टोडी मीणा  प्रभाती लाल मीणा माल सिंह रामवतार टिटनवाड चमन सिंह मेरठ भंवर मीणा भोड़की उप चेयरमैन अमर सिंह रतन लाल जोधपुरा  मनोज सैनी   किशोरपुरा नरेश कुमार सैनी झाबर मीणा नीमका जोड़ा मुकेश मीणा मुकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे!