Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जेट में सफल विद्यार्थियों का किया सम्मान

नवलगढ़ -सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा में शुक्रवार को जेट-2019 में सफल विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। नवीन राज गोदारा ने बताया कि विद्यालय के 11 विद्यार्थियों ने 200 से अधिक अंक प्राप्त किये है इसके अलावा अंकिता झाझड़िया ने 294 अंक प्राप्त कर 472 वीं रैंक प्राप्त की है वहीं पिन्टू ने 284 अंक प्राप्त कर 1094 वीं रैंक हासिल की है। विद्यालय निदेषक श्री बीरबल सिंह गोदारा ने सभी विद्यार्थियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। निदेषक सर ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में लगातार शानदार सफलता हासिल कर रहें है, यह विद्यालय की बच्चों की अच्छी फाउण्डेषन बनाने से ही संभव हो पा रहा है। प्रधानाचार्य ने यही भी बताया कि इससे पहले जारी हुए 12 कृषि विज्ञान परिणाम में भी सभी 57 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है। व जेइई-मैन्स में भी 6 विद्यार्थी सफल हुए है।
इसके अलावा सोनिया, वासुदेव, दिव्या, कुलदीप, अंजली, पंकज, आषीष व सोनू ने भी 200 से अधिक अंक व अच्छी रैंक हासिल की है। सभी विद्यार्थी बी.एस.सी. एग्रीकल्चर की अच्छी काॅलेज में प्रवेष पायेगें। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता उनकी मेहनत, निरन्तरता व सकारात्मक सोच तथा अध्यापकों व अभिभावकों के भरपूर सहयोग से मिली है। निदेषक सर ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा साथ ही अन्य विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेने को कहा। इस अवसर पर अध्यापक, अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे। संचालन विनोद यादव ने किया।