खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -रजवाड़ों के समय की क्षेत्र की सबसे बड़ी राजकीय विद्यालय जिसमें विद्यार्थियों के लिए उस समय में अध्ययन करना ही अपने आप में बड़ी बात हुआ करती थी इस विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी आज सरकार के बड़े ओहदे पर तथा राजनीति में प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं। खेतड़ी के ईस राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय की नीव स्वामी विवेकानंद के गुरु भाई अखंडानंद ने रखी थी। बुधवार को आए बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यालय का वाणिज्य वर्ग का शत-प्रतिशत परिणाम रहने पर गुरुवार को विद्यालय परिसर में खुशी और उत्साह का माहौल था विद्यालय में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम भारती विशिष्ट अतिथि संतोष रोजड़ा, गोपाल कांकरिया, प्रदीप नालपुरिया, मुकेश गुप्ता तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती कल्पना ने की। वाणिज्य वर्ग में पारस गोयल ने 91.20 तथा विज्ञान वर्ग में राकेश शर्मा ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया वहीं विज्ञान वर्ग में 80 प्रतिशत से ऊपर 5 विद्यार्थी, वाणिज्य वर्ग में 3 विद्यार्थी तथा दर्जनभर से अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुऐ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राधेश्याम भारती ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनको जीवन में आगे बढ़ने के लिए और अधिक मेहनत कर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर केशव प्रसाद शर्मा विनीता देवी अध्यापक ओमप्रकाश सुरेश कुमार राठी अशोक कुमार राजेश कुमार सैनी शिक्षण राम आदि मौजूद रहे।