Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्व.केशरदेव मिंतर की 41 वीं पूण्यतिथि मनाई गई

नवलगढ -कस्बे में  केशरदेव मिंतर सेवा समिति की ओर से गुरुवार को मुख्य बाजार में स्थित गोपीनाथ मंदिर के सभागार हॉल में स्व.केशरदेव मिंतर की 41  वीं पूण्यतिथि मनाई गई । श्रद्वाजंलि समारोह के दौरान डॉ दयाशंकर जांगिड़ मुख्यातिथि एवम  ठाकुर आनंदसिंह शेखावत ,गोवर्धनसिह निठारवाल, उद्योगपति दिनेश वर्मा, मौलाना वाहिद खत्री,श्री कांत मुरारका,विशिष्ठ अतिथि एवं अध्यक्षता डॉ के डी यादव ने की। उपस्थित लोगो की ओर से केशरदेव मिंतर की तस्वीर पर पूष्प अर्पित किये गये । श्रीकांत मुरारका,एडवोकेट ओमप्रकाश मिन्तर,गोवर्धन निठारवाल , सज्जन जोशी  ,जगदीश जांगिड़,आदि वक्ताओं ने स्व.केशरदेव मिंतर के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये ।श्रीराम मिंतर व् तरुण मिंतर  ने आये हुये लोगो का आभार जताया । कार्यक्रम के अंत मे स्वर्गीय मिन्तर व उनकी माता जुहारी देवी व समाजसेवी कैलाश चोटिया की माता के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम के दौरान  युवा नेता योगेंद्र मिश्रा , ललित शर्मा ,सुरेंद्र ख्यालिया,एडवोकेट चंद्रकांत शर्मा , मोहित पंजाबी,वासुदेव डिडवानिया, अनिल पारीक , युवा नेता गजानंद सैनी ,विनीत घोड़ेला,विश्वनाथ जोशी ,गौरीशंकर सेन , सोहनलाल सोनी ,मोहनलाल चुडीवाल, कृष्ण गोपाल जोशी, पवन सोनी,गुलाब नबी आजाद, पण्डित,विश्वनाथ कैरूवाला, ,सुनिल कुमार साम्भरा , रतन अग्रवाल कुमावास , संजय शर्मा सेवा ज्योति, कैलाश जोशी, दिलीप चोखानी ,रामकुमार सिंह राठौड़, ओमी पंडित, डॉ अनिल शर्मा श्री राम मिन्तर,जनार्दन मिन्तर सहित कस्बे के सैकडो की संख्या में लोग उपस्थित थे । ओमप्रकाश मिंतर ने धन्यवाद ज्ञापित किया  ।कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र मिश्रा ने किया ।