खबर - पवन दधच
खिरोड़ -नवलगढ़ सीआई महावीर सिंह राठौड़ का शुक्रवार शाम को झाझड़ गांव में बस स्टेंड पर स्थित मोहनी भवानी माता मंदिर के पास सर्वसमाज के सौजन्य से सम्मान समारोह का अयोजन कर सम्मान किया। कै. नरपत सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआई महावीर सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश परसरामपुरिया, शिववीर सिंह खिरोड़, कै. दीप सिंह गोठड़ा, मोहनी भवानी माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन सिंह शेखावत,रघुनाथ सिंह व किशोर सिंह थे। इस मौके पर सीआई राठौड़ का हाल ही में डीजीपी द्वारा उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित होने पर साफा पहनाकर,शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ती पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। रतन सिंह ने सभ्ज्ञी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अमर सिंह कुमास, मनोहर सिंह, धन्ने सिंह, मधुसुदन बासोतिया, सुरेश कुलवाल, सत्यनारायण सैनी, शिवकुमार जांगिड़, रामचंद्र सैनी, मोहनलाल मेघवाल आदि मौजूद थे।