Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक बार फिर शानदार परिक्षा परिणाम देकर अपनी श्रेष्ठता साबित की

नवलगढ़। कोठी रोड़ स्थित विश्व भारती शिक्षण संस्थान के होनहारों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हाशिल कर  संस्था व समाज का नाम रोशन किया वाणिज्य कला एवं 10 वी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। वाणिज्य संकाय में छात्रा आरती बागवान ने 88.50% , छाया भार्गव ने 81.34% प्रियंका सैनी ने 75.67% 10 वी बोर्ड परीक्षा में कृष्णा पंवार ने 84.83% हर्ष सैनी 81.78% साक्षी चेजारा ने 75.67% अंक हाशिल किए। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर संस्था ने बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की परम्परा को जारी रखा। संस्था संचालक अनिल शर्मा ने विद्यार्थियों का माल्यर्पण कर मिठाई खिलाकर उत्साहवर्द्धन किया।