Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निजी सवामणी कार्यक्रम में पहुंचे सीकर सांसद सुमेधानंद महाराज

खबर  - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती झुंझुनू व सीकर सीमा पर स्थित तिवाड़ी की ढाणी में चौधरी करेशर पर सवामणी निजी कार्यक्रम में सीकर सांसद सुमेधानंद महाराज पहुंचे। इस दौरान सवामणी कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले नौ कन्याओं को भोजन करवाकर व कन्याओं को तिलक लगाकर माला पहनाकर उनका सह सम्मान स्वागत किया गया। इस दौरान सीकर सांसद सुमेधानंद कन्याओं को तिलक लगाकर सम्मान किया वहीं महाराज का भी क्रेशर मालिक श्रवण बिजानियां की ओर से माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं अन्य क्रेशर मालिक सीकर सांसद से मुलाकात की इस दौरान माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में जयप्रकाश, रणवीरसिंह ,सुमेर सिंह, सुनील महला,हरलाल ,झाबरमल नेहरा छोटुराम सामोता, रामसिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे