खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ -समिति द्वारा आज निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री सालासर बस स्टैंड मुकुंदगढ़ मंडी पर यात्रियों के लिए शीतल पेय एवं शरबत पिलाने का कार्यक्रम हुआ . श्री बालाजी जन जागरण समिति के सुरेश शर्मा ने बताया कि निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री सालासर बस स्टैंड पर यात्रियों राहगीरों के लिए शीतल पेय एवं सरबत गन्ने का जूस पिलाने का कार्यक्रम समिति की ओर से रखा गया . समिति के मनोज पोरवाल ने बताया कि इस अवसर पर समिति के सुरेश शर्मा , महेंद्र जी दादर वाल महिपाल शर्मा , सुरेंद्र डोटासरा , जितेंद्र दूलर , महेश डोटासरा , गोविंद रिंगसिया , नेमीचंद सैनी , दिनेश जांगिड़ गोविंद जी जांगिड़ , मुकेश डोटासरा दिनेश कुमावत , मुरारी लाल शर्मा एवं अनेक गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।