Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल में इस योजना से होगी मरीजों को राहत

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ क़स्बे एवं आपसी गाँवों के मरीज़ों के लिए गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल में भामाशाह स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपचार की सुविधा शुरू की गई है। स्त्री एवं  प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका ने  बताया कि अस्पताल में सर्जरी सम्बंधी ऑपरेशन व इलाज निशुल्क करने  के लिए पहले से ही यह योजना क्रियान्वित थी और अब डिलीवरी ,सिजेरियन एवं अन्य स्त्री रोगो का उपचार व ऑपरेशन भी भामाशाह योजना के तहत निशुल्क शुरू हो गया है । इससे सभी गर्भवती एवं अन्य महिलाओं को इलाज के ख़र्च में अत्यधिक राहत मिलेगी एवं उन्हें उपचार के लिए दुसरे शहरों में जाने की आवश्यकता नही होगी। अस्पताल में सर्जन डॉ कर्मवीर , प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एस सोनी , डॉ पी कुमार व डॉ अयूब सभी नियमित एवं  इमर्जेन्सी सेवाओं के लिए 24  घंटे उपलब्ध है।