खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर. कस्बे में इदुल फित्र का त्योहार पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। बुधवार सुबह बड़ों के साथ-साथ नन्हें-मुन्नें भी अंगुलियां थामे ईदगाह की ओर दौड़ते नजर आए। बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज मौलाना मुस्तफा आलम व छोटी ईदगाह में ईद की नमाज मौलाना उमर ने अदा करवाई।
नमाज के बाद खुत्बा पढ़ा गया और बारगाहे इलाही में अपनी इबादतों की कुबूलियत के लिए दुआ की गई। लोगों ने गरीबों व मिस्किनों को सदका व खैरात देकर उनकी मदद की। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारबाद पेश की। मुबारकबाद का यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।