Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इकलौती बेटी को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदौरी

सीकर। बेटा—बेटी में अंतर नहीं समझने का उदाहरण सीकर की भोलजी की ढाणी के सैनी परिवार ने भी पेश किया है। यहां के कमल सैनी ने अपनी इकलौती बेटी मोना की शादी पर उसे घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली है। मोना की 10 जुलाई को शादी है। बारात सीकर से ही आएगी। कमल सैनी ने बताया कि उनके मोना इकलौती बेटी है, जिसे उन्होंने बेटे की तरह पाला है और बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझा। दुल्हन मोना को घोड़ी पर बैठाकर गाजे—बाजे से निकाली गई बिंदौरी में पूरा परिवार जमकर नाचा