खबर जितेन्द्र वर्मा
बूंदी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालेड़ा मे बुधवार को तालेड़ा नौताड़ा जमीतपुरा और ठिकरिया कलां के समस्त विद्यालय के नोडल अध्यापको को मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान मे उनकी भागीदारी हेतु प्रशिक्षण मे बुलाया गया जिसमे ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहन लाल वर्मा द्वारा मीजल्स रूबेला जैसी घातक बीमारी के बारे मे समझाया गया ! कार्यक्रम की अद्यक्षता कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ प्रेम चंद मालव ने बताया की इस रोग की रोकथाम ही बचाव है इसके साथ ही उन्होंने सभी अध्यापको से कार्यक्रम मे उत्साह पूर्वक कार्य करने हेतु अपील की ! ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक श्री परितोष वर्मा ने सभी अध्यापको को अभियान मे उनके कार्यों के बारे मे जानकारी दी ! कार्यक्रम के अंत मे सभी अध्यापको ने अभियान को सफल बनाने हेतु प्रतिबद्धता प्रकट की !18 जुलाई को बल्लोप जाखमुंड कैथूदा और देलून्दा के अध्यापको को प्रशिक्षण दिया जायेगा !