Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मांदरी की जनता को मिलेगी अब बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पौने दो करोड़ रूपए की लागत से बनेगा पीएचसी का नया भवन- विधायक डॉ. सिंह

खबर - जयंत खांखरा 
 खेतड़ी -उपखंड के मांदरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए  भवन का शनिवार को विधिवत पूजा पाठ कर   शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान बजरंग सिंह, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, डिप्टी सीएमचओ डॉ. राजकुमार डांगी थे, जबकि अध्यक्षता पूर्व प्रधान बाबा जसनाथ ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि  नया भवन नही मिल सका मैंने पूर्व में इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वीकृत करवाया था लेकिन पिछले सरकार की अनदेखी की वजह से उसका काम आरंभ नहीं हो सका लेकिन अब नए भवन के माध्यम से ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा का लाभ मिलेगा । ओर अब 1 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाया जाएगा।  तथा यहां की जनता को चिकित्सा सुविधा के लिए कही अन्य स्थान पर नही जाना पडेगा। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो इसलिए बबाई में लगे डेयरी प्लांट को जल्द ही चालु करवा दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच फतेहसिंह शेखावत, बीसीएमओं डॉ. छोटेलाल गुर्जर, राजकीय अजीत अस्पताल प्रभारी डॉ. संजय कुमार सैनी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, ग्यारसीलाल, पीएचसी प्रभारी डॉ. महेंद्र सैनी, डॉ. रामकला यादव, राजेश गाडराटा, सरपंच गाड़ाराम, रूपेंद्र सिंह शेखावत, ईश्वर पांडे, भीखाराम धायल, अनिल कुमावत, भीमसिंह गुर्जर, विजय सिंह नालपुर, विजयपाल सैनी, सहित अनेक लोग मौजूद थे।