खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ - अभी कुछ दिन पहले मुकुंदगढ़ थाने में सीएलजी की बैठक हुई जिसमे झुंझुनू के एसपी गौरव यादव आये हुए थे। उस समय कई बात उठी जिसमे आवारा सांडो की बात भी उठी। कहा गया की रात में कई बार सड़कों पर आवारा सांड आजाते है जिससे दुर्घटना हो जाती है। इसके मद्धेनजर मुकुंदगढ़ थानाधिकारी रामस्वरूप बराला ने आवारा सांडो के गले में रेडियम युक्त रिफ्लेक्टर का घेरा डाला और ट्रेक्टर ट्राली और व् बेरियर पर रेडियम युक्त रिफ्लेक्टर लगाए गए।