Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुदामा सेवा संस्थान में वृक्षारोपण के साथ हुई सावन की शुरुआत

खबर जितेंद्र कुमार वर्मा बूंदी
सुरक्षित भविष्य चाहते हैं तो वृक्ष लगाएं- हरिमोहन शर्मा    
बूंदी । छोटी काशी में श्रावण की शुरुआत वृक्षारोपण के साथ हुई ।बुधवार प्रातः नैनवा रोड़ पर सुदामा सेवा संस्थान की ओर से वृद्धाश्रम में आसरा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।।                            इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा व उनकी धर्मपत्नी राधामोहन शर्मा ने 'आशापाला' का वृक्ष लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की।इस अवसर पर पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, गिरिधर शर्मा राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा, पार्षद टीकम जैन,मुकेश माधवानी,पीडब्ल्यूडी एक्सईन राजेन्द टण्डन, जगदीश मंत्री,संस्थान के अध्यक्ष छुट्टन लाल शर्मा, सचिव गुलाबचंद पांचाल, पद्माकर पाठक,पूर्व जिला परिषद सदस्य महावीर मीणा, हनुमान भाकल,कांग्रेस नेता बाबूलाल वर्मा, शिवराज डोई,सुधा शर्मा, कल्पना शर्मा, रामप्रकाश सविता, राजेन्द्र शर्मा,राघव शर्मा ने भी वृक्षारोपण किया।।                                                            इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि वृक्षों के ऊपर ही हमारा आने वाला भविष्य टिका हुआ है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो मानव जीवन भी सुरक्षित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जब से आधुनिक जीवनशैली से वृक्षों की अंधाधुंध कटाई शुरू हुई है तभी से पर्यावरण का संतुलन गड़बड़ाने लगा है। शर्मा ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन देना है तो सभी को मिलकर वृक्षारोपण को मिशन के रूप में करना होगा।