Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पाबूजी की फड़ उकेरने पर, किरण जाड़ीवाल दर्ज हुई इंण्डिया बुक ऑफ़ रिकार्डस में

चूरू (जितेश सोनी)। गढ के पीछे निर्माणाधीन पाबुजीधाम में आर्ट गैलरी की संस्थापिका किरण जाड़ीवाल व लिम्काबुक आॅफ रिकार्डधारी पाबुजी महाराज की रंग बिरंगी 15 फीट लम्बी फड़ उकेर का कर राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने पर इण्डिया बुक आॅफ रिकार्डस के मुख्य संपादक डाॅ.विश्वरूप राय चैधरी ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने पर गैलरी के संचालक संगमानन्द ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। गैलरी के संचालक संगमानन्द ने यूनिका पेंटिंग आॅन क्लोथ पोटेªयिंग लाईफ स्टोरी आॅफ पाबुजी के खिताब से नवाजी जा रही है। संगमानन्द ने बताया कि 15 फीट लंबी व 5 फीट चैड़े इस चित्रकारी को 25 जून को रिकार्ड में शामिल किया गया है। दो वर्ष पूर्व शिक्षा जगत में लिम्का बुक आॅफ रिकार्डस में शाकिल हो चूकी किरण जाड़िवाल अब कला जगत में राष्ट्रीय रिकार्डधारी बन गई है। किरण जाड़ीवाल ने बातया कि पिता संगमानन्द, सास ममता व ससुर किशन डोकवाल व पति विकास सैन की प्ररेणा से यह रिकार्ड हासिल किया है। किरण ने बातया कि शीघ्र ही राष्ट्रीय थीम पर उनके द्वारा उकेरी गई 51 रंग बिरंगी प्रेरक चित्रवली का लोकार्पण कर इसे भी राष्ट्रीय कीर्तिमान के रूप में दर्ज किया जा रहा है।