खबर - नरेंद्र स्वामी
सिंघाना। डूमोली खुर्द के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गुरूवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया। मेलनर्स प्रथम गणेशचंद सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस पर 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि निंयत्रण की दवाईयां पीएचसी के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्कूल के माध्यम से निशुल्क दी गई। तथा बच्चों को इसके फायदो के बारे में जानकारी साझा की गई। इस मौके पर दर्शन कुमार, रवि कुमार, सरला सहित ग्रामीण उपस्थित थे।