खबर - पवन दाधीच
सजाई मनमोहक झांकी
खिरोड़ -निकट की चंदाका की ढ़ाणी निर्बाणों की ढ़ाणी में स्थित हीरामलजी महाराज के मदिर परिसर में भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव के दौरान शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा महोत्सव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की मनमोहक झांकी भी सजाई गई। कथा प्रवचन कर रहे पं. सुशील आनंद महाराज ने कहा कि अतिथि सत्कार करना मनुष्य का परम कर्तव्य बनता है इसलिए हे सज्जनों घर आए हुए अतिथि का आदर सत्कार अवश्य करना चाहिए। उन्होनें भागवत कथा के अनेक प्रसंगों को संगीतमय भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को विस्तार पूर्वक समझाए। इस मौके पर गुगाराम, नंदलाल डोई, चिंरजीलाल जांगिड़, कालूराम पोषवाल, रामविलास जांगिड़, भंवर सिंह चौहान, कल्याण सिंह, श्रीराम जांगिड़, शंकरलाल जांगिड़, बनवारीलाल, नरपत सिंह, ताराचंद, मेवाराम, मूलचंद, बालूराम भाटी, सुभाषचंद्र डोई सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।