Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पोदार काॅलेज के दो पूर्व छात्रों एवं दो व्याख्याताओं ने नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण की।

नवलगढः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज के दो पूर्व छात्र प्रवेश  शर्मा एवं अभिषेक  कुमार एवं दो पूर्व छात्र एवं वर्तमान में काॅलेज व्याख्याता भूपेन्द्र सिंह, एवं विकास शर्मा ने नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर पोदार काॅलेज का मान बढाया है। प्रवेश  शर्मा 2016 बीएससी बैंच कें एवं अभिषेक कुमार 2018 (एमएससी भौतिक विज्ञान ) बैच के पूर्व विद्यार्थी रहे है। इसी प्रकार भूपेन्द्र सिंह और विकास वर्मा गणित विभाग में पोदार काॅलेज में व्याख्याता पद पर कार्यरत है। इन सभी छात्रों ने पोदार काॅलेज में स्नातक की पढाई करते हुये आईआईटी जैम में सफलता प्राप्त की थी।  
पोदार काॅलेज के शैक्षिक निदेशक  डाॅ वी एस शुक्ला एवं पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह नें इन सभी को नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने सभी नेट जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों एवे व्याख्याताओं को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इनसे आषा व्यक्त करते हुए कहा कि अपने इस अतिरिक्त ज्ञान से भावी विद्यार्थियों को भी अधिकाधिक फायदा पहुचायंे।