खबर - जितेश सोनी
चूरु जितेश सोनी न्यूज़।राजीव गांधी स्टडी सर्किल चूरू के जिला समन्वयक एवं राजकीय लोहिया महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जे बी खान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं राजीव गांधी स्टडी सर्किल के चैयरमेन अशोक गहलोत से मुलाकात कर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में महीने की पहली तारीख को स्वैच्छिक नो व्हीकल डे घोषित करने की मांग की। डॉ खान ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह घोषणा पूर्णतः स्वैच्छिक रखी जाए । जो कर्मचारी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहेंगे वो स्वयं ही इसको अपना लेंगे। यह नवाचार भारतवर्ष में प्रदुषण कम करने का एक अनूठा प्रयास होगा। इस अवसर साथ मौजूद समाज सेविका रेहाना मोयल ने स्कूलों एवं कॉलेजो में छात्राओं हेतु सेनेटरी नेपकिन की मशीनें सरकार द्वारा लगाने का आग्रह किया और इसके साथ ही जिन संस्थानों में पहले से ऐसी मशीने लग चुकी है उनकी देखभाल समय समय पर किये जाने का भी निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने रेहाना के इस आग्रह पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत ही निर्देशित किया।