खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ । मंडी के संपूर्ण विकास के लिए सभी व्यापारियों ने एक आवश्यक बैठक कर प्रदीप मुहाल को मंडी के विकास की जिम्मेदारी दी है ।उन्होंने सर्व संपत्ति से उन्हें मंडी का अध्यक्ष मनोनीत किया है। मंडी अध्यक्ष मोहाल ने बताया कि मंडी के व्यापारियों की काफी समस्या है मंडी में कचरा निस्तारण स्टेट लाइट जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की कमी है इसके लिए संयुक्त प्रयास किए जाएंगे मोहाल को मंडी के अध्यक्ष बनने पर जीत नाथ जी महाराज मनोज भामू मनोज पोरवाल संदीप चाहर अमित राजपाल मोहाल पवन पाराशर सज्जन डोटासरा सुभाष डोटासरा जय प्रकाश पूनिया प्रमोद पचलंगी या राज कुमार कुलहरी हेमंत शर्मा अविनाश जानू ने बधाई दी है। मुहाल ने बताया कि उन्हें जिस विश्वास के साथ जो जिम्मेदारी दी है वह उसे हर पल पूरा करने की कोशिश करेंगे।