खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ - मुकुंदगढ़ के नजदीक घोड़ीवारा बालाजी मंदिर में स्थित राम मंदिर का वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस मोके पर पंडित आदित्यनारायण सुरोलिया द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करवाई गयी और छप्पन भोग लगाया गया। साथ ही मंदिर प्रांगण में हवन किया गया जिसमे आये हुए लोगो ने आहुतिया दी और प्रसाद वितरण किया गया इस उत्सव में मनोहर सिंह शेखावत , पंडित नारायण प्रसाद शर्मा ,पंडित केदारमल शर्मा ,पंडित मनोज शर्मा , रवि शर्मा ,पत्रकार कुलदीप सांखला व् आसपास के संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे