नवलगढ़ - पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्व विद्यालय, सीकर की ओर से पहली बार आयोजित ‘आॅल इंडिया यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनषिप प्रतियोगिता में सेठ जी बी पोदार काॅलेज के एन सी सी के कैडेट्स हेमंत भीचर तथा प्रीतम सिंह ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में इन विद्यार्थियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पोदार काॅलेज का गोरव बढाया है। एनसीसी प्रभारी कमलेश सैनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 12 नवम्बर से 15 नवम्बर तक फरीदाबाद करणी सिंह शूटिंग रेंज में मानव रचना यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की गयी थी। इन दोनो प्रतिभागियों का इसी प्रतियोगिता के अगले चरण के लिए चयन हुआ है। इस अवसर पर पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक डाॅ वी एस शुक्ल एवं पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह ने प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित की। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने हेमन्त भीचर व प्रीतम सिंह की अखिल भारतीय शूटिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं प्रषित की एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- Home-icon
- Features
- _Division
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel