खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ - बाकरेवाला स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जयसिंह पुरा व आई टी आई कालेज मुकुन्दगढ़ के बीच हुआ ,जिसमे जयसिंहपुरा विजेता व आई टी आई कालेज मुकुन्दगढ़ उप विजेता रही। समापन समारोह की मुख्यातिथि महिला विंग कांग्रेस नवलगढ़ अध्यक्ष सुभिता सीगड़ थी व् टीम डा.राजकुमार शर्मा के दयाशंकर पोरवाल ,डी. के. सुरोलिया , राजकुमार चेजारा पार्षद के आतिथ्य में किया गया . विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व् पुरुस्कार राशि व खिलाड़ियों को यादगार प्रतिक चिन्ह दिया गया। मुख्यातिथि सुभीता सीगड़ ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल शारीरिक विकास के लिए बहुत जरुरी है इससे मानसिक विकास भी होता है। आये हुए सभी अतिथियों ने युवाओ के सुखद भविष्य की कामना की। इस मोके पर मुकुंदगढ़ व् आसपास के काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।