Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धार्मिक स्थान किरोड़ी नोहरा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग

खबर - विकास कनवा 
ग्रामीणों ने भेजा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती किरोड़ी नोहरा के लोगों ने ग्राम पंचायत परिसीमन के अधिसूचना संशोधित कर धार्मिक स्थान किरोड़ी नोहरा को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि धार्मिक स्थान किरोड़ी नोहरा को ग्राम पंचायत बनाने पर प्रदेशभर के कोने कोने से श्रद्धालु किरोड़ी कुंड में स्नान करने के लिए आते हैं और प्राचीन 500 साल पुराना मंदिर के दर्शन करते हैं। जिसके दर्शन करने के लिए उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत सहित कई दिग्गज कांग्रेस भाजपा के नेता या दर्शन करने के लिए आ चुके हैं और राजस्थान व केंद्र सरकार के कई मंत्री भी धार्मिक स्थान किरोड़ी नोहरा में कई बार आ चुके हैं सोमवती अमावस्या को यहां पर 24 कोसी परिक्रमा शुरू होती है जिसमें लाखों श्रद्धालु गर्म व ठंडा पानी के कुंड में आस्था की डुबकी लगाते हैं और मन्नतें मांगते हैं। यहां पर उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत सहित राज्य व केंद्र के मंत्री व दिग्गज नेता चुके हैं। जिसके चलते यहां के स्थानीय लोगों ने पाहाडिला में बनाए जा रहे ग्राम पंचायत मुख्यालय का विरोध करते हुए किरोड़ी नोहरा में ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग की है। इसी दौरान मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा गया है। किरोड़ी नोहरा से ग्राम पंचायत मुख्यालय पाहाडिला में 11 किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है जिसका ग्रामीणों में विरोध करते हुए धार्मिक स्थान किरोड़ी नोहरा में बनाने की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मोतीलाल गुर्जर रामेश्वरलाल गुर्जर हेतराम सैनी जगदीश स्वामी नाथू लाल सैनी बाबूलाल दुदाराम सैनी धार्मिक स्थान किरोड़ी महंत राधेश्याम महाराज, सत्यनारायण हरि प्रसाद कालूराम हर्ष राम मामराज दौलत राम सैनी मोहन लाल सैनी सहित अनेक सैकड़ों लोगों ने ज्ञापन भेजा है।