Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांग्रेस कार्यालय में मनाई पूर्व पीसीसी अध्यक्ष व्यास की पुण्यतिथि

खबर - पंकज पोरवाल 
श्रद्धा़ंजलि अर्पित कर, उनके सिद्धान्तो पर चलने का किया आव्हान 
भीलवाड़ा । जिला कांग्रेस कार्यालय भीलवाडा में प्रातः 11ः30 बजे राजस्थान कांगे्रस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं श्रमिक नेता व पूर्व सांसद भीलवाड़ा स्वर्गीय गिरधारी लाल व्यास की पुण्यतिथि मनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला संगठन महासचिव महेश सोनी ने बताया कि अध्यक्ष रामपाल शर्मा की अध्यक्षता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामगोपाल बैरवा, सचिव आर. सी. चैधरी की उपस्थिति में सभी कांग्रेसजन द्वारा स्व. व्यास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर गोष्ठी की गई जिसमें जिलाध्यक्ष श्री शर्मा द्वारा स्व. श्री व्यास जी के द्वारा किये गये कार्यो को याद किया गया व सभी कार्यकर्ताओ को स्व. श्री व्यास जी के द्वारा बताये गये सिद्धान्तो पर चलने का आव्हान किया गया। इस असवर पर पुर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास, अनिल डांगी, वंदना माथुर सभापति मंजू पोखरना, दुर्गेश शर्मा, प्रमोद तिवाडी, अर्चना सोनी, पार्षद विश्वबन्धु सिंह राठौड, राजकुमार घावरी, फ्जले रउफ, जीपी खटीक, उस्मान पठान, इमरान खान बन्टी, इंटक नेता दीपक व्यास, मोहम्मद रफीक, हिमाषुंल माथुर, सुरेष कुमार बम्ब, मेवाराम खोईवाल, हेमराज आचार्य, प्रकाष शर्मा, भगत प्रजापत, सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित थें।