खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -पुरोहितों की ढ़ाणी के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक संतोष कुमावत को सम्मानित किया गया। देवीपुरा में हुए कार्यक्रम के दौरान नवलगढ़ विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा द्वारा प्रधानाध्यापक कुमावत को सत्कृष्ट कार्य करने एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम भी सर्वश्रेष्ठ रखने पर सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान कुमावत विद्यालय के प्रति हमेशा जागरूक रहते हुए क्षेत्र के भामाशाहों एवं दानदाताओं से विकास कार्य करवाते रहते है वहीं विद्यार्थियों को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित करते रहते है जिससे विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहता है। ग्रामीणों ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।