Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संस्कार स्कूल झाझड में किया गया मातृ-पितृ दिवस व बाल मेला का आयोजन किया गया

झाझड़ -संस्कार स्कूल झाझड में किया गया  मातृ-पितृ दिवस व बाल मेला का आयोजन किया गया  जिसमे बच्चों द्वारा मातृ-पितृ पूजन व शाला प्रांगण में संकल्प किया गया की हम आजीवन माता -पिता की सेवा करेगे उनकी आत्मा को कभी आहत नहीं करेगें।मातृ-पितृ पूजन की शुरूआत  कल्याण सिंह शेखावत ने की और अपने उद्बोधन में उन्होंने बच्चों को कुछ सन्देश भी दिए या।बाल मेला का उद्धघाटन झाझड सरपंच रामस्वरूप सैनी ने किया व बच्चों को उद्बोधन के माध्यम से माता -पिता का जीवन में अहम योगदान का  संदेश दिया।संस्था प्रधान महेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की क्यों  पहली बार गांव में इस तरह का आयोजन रखा।
 पूजन के दौरान बहुत ही भावपूर्ण माहौल रहा कई माता-पिता भावुक हो गए व हर वर्ष ऐसा आयोजन रखने का संदेश अभिभावको ने दिया। रानी लक्ष्मी बाई हाउस के प्रभारी रतन सिंह ,भगत सिंह हाउस के प्रभारी आकांक्षा अग्रवाल ,महाराणा प्रताप हाउस के प्रभारी संगिता सैनी और स्वामी विवेकानंद हाउस की प्रभारी मंजू सैनी ने अपने विचार व्यक्त किया ।इसके साथ ही सरस्वती स्कूल गोठडा के संस्था प्रभारी तंवर  सिंह शेखावत ,सनराइज स्कूल गोल्याणा के संस्था प्रभारी विक्रम सिंह शेखावत ने भी अपने विचार रखे व इस तरह का संस्कार मजबूत करने वाले एवं बच्चों में कौशल विकास के इस सफल और शानदार आयोजन के लिए  शुभकामनाएं दी ।मंच संचालन सुमन राठौड़ झाझड ने किया ।अंत में संस्था प्रधान महेंद्र सिंह ने सफल आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। 
इसके साथ ही सांय 6बजे पुलवामा हमले में 14 फरवरी 2019 को CRPF के शहीद हुए जवानों को शहीद प्रहलाद सिंह स्मारक झाझड में संस्कार स्कूल परिवार एवं ग्रामवासियों द्वारा श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।